IPL 2025 फिर से शुरू होने को तैयार, नया शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कब-कहां होंगे बाकी के मैच
IPL 2025 एक हफ्ते के ब्रेक के बाद अब दोबारा शुरू होने जा रहा है। BCCI ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक मुकाबले 17 मई से फिर शुरू होंगे और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। बचे हुए मैच बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई जैसे शहरों में होंगे, जबकि प्लेऑफ के वेन्यू बाद में घोषित किए जाएंगे।
आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई ने आखिरकार बड़ा ऐलान कर दिया है। सोमवार, 12 मई को बोर्ड ने टूर्नामेंट का रिवाइज़्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। अब आईपीएल 17 मई से फिर शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने ये फैसला सभी ऑफिस बेयरर्स, स्टेकहोल्डर्स और सरकार से सलाह के बाद लिया है। अब बाकी बचे मैच बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई में कराए जाएंगे। प्लेऑफ वेन्यू की जानकारी बाद में दी जाएगी।
यहां देखें पूरी लिस्ट
जानिए कब-कहां होंगे बाकी के मैच
बता दें कि 9 मई को भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल को 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इससे एक दिन पहले 8 मई को धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच 58वां मैच 10.1 ओवर के बाद ही रोकना पड़ा था। दरअसल, पाकिस्तान ने पठानकोट समेत कई भारतीय शहरों पर हमला किया, जिसके बाद धर्मशाला स्टेडियम से खिलाड़ियों और फैंस को तुरंत सुरक्षित निकाला गया।
इस हमले से पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने टूरिस्ट्स पर हमला कर 26 लोगों को मार डाला था। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पीओके में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए।
अब जब नया शेड्यूल सामने आ गया है, तो सबसे बड़ा सवाल विदेशी खिलाड़ियों की वापसी को लेकर है। कई विदेशी प्लेयर पहले ही भारत छोड़ चुके हैं। खासकर ऑस्ट्रेलियाई स्टार्स मिशेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड के वापसी की उम्मीद नहीं है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने खिलाड़ियों से कहा है कि अगर वे भारत नहीं लौटना चाहते, तो बोर्ड उनके फैसले का समर्थन करेगा। ऐसे में बीसीसीआई चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता।