IPL 2025 दोबारा शुरू होने को तैयार! शुभमन गिल एंड कंपनी ने थामा बल्ला, GT ने शुरू की नेट प्रैक्टिस

Updated: Sun, May 11 2025 23:10 IST
Image Source: Google

IPL 2025 के दोबारा शुरू होने के संकेत अब और मजबूत हो गए हैं, क्योंकि शुभमन गिल(Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस(GT) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टीम के सभी खिलाड़ी भारत में मौजूद हैं, सिर्फ जोस बटलर और कोएट्ज़ी की उपलब्धता पर संशय बना हुआ है। 

IPL 2025 को दोबारा शुरू करने की कोशिशें अब रंग लाती दिख रही हैं। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के सभी खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं और पूरी तरह तैयार हैं।

GT के एक अधिकारी ने TOI से कहा, "हां, हमने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। लड़के तेज और फोकस में लग रहे हैं, हम पूरी तरह तैयार हैं।" टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंक के साथ प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे। हालांकि, टीम के दो विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर और गेराल्ड कोएत्ज़ी फिलहाल भारत में नहीं हैं। इन दोनों की उपलब्धता को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

यह सब तब हुआ है जब 10 मई को भारत-पाकिस्तान तनाव में थोड़ी नरमी आई और सीज़फायर समझौते के बाद माहौल थोड़ा शांत हुआ है। हालांकि हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हैं, इसलिए रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट को 3-4 वेन्यू तक सीमित किया जा सकता है।

BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल ने सभी फ्रेंचाइज़ियों को अपनी टीमें इकट्ठा करने और दोबारा शुरू होने के लिए तैयार रहने को कहा है। टूर्नामेंट में अब 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले बचे हैं, यानी कुल 16 मैच। जल्द ही IPL 2025 की नई तारीखों का ऐलान हो सकता है, और अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो 16 या 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें