IPL 2026 Auction की तारीख और वैन्यू की हुई पुष्टि, अबू धाबी में इस दिन लगेगी खिलाड़ियों की बोली
आईपीएल 2026 ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई ने आखिरकार वो डेट और वैन्यू कन्फर्म कर दिए हैं, जिसका फैंस और फ्रेंचाइज़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। इस बार भी नीलामी भारत के बाहर होने जा रही है और इसे एक ही दिन में पूरा किया जाएगा। रिटेंशन विंडो बंद होने के बाद सभी 10 टीमों की लिस्ट सामने आ चुकी है और अब फ्रेंचाइज़ियों के पास बची पर्स के हिसाब से ऑक्शन में रणनीति बनेगी।
आईपीएल 2026 ऑक्शन को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए बीसीसीआई ने शनिवार(15 नवंबर) को पुष्टि कर दी है कि मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित किया जाएगा। यह तीसरी बार होगा जब बीसीसीआई ऑक्शन भारत से बाहर आयोजित करेगा। इससे पहले 2024 का ऑक्शन दुबई में और 2025 का दो-दिवसीय ऑक्शन जेद्दाह में हुआ था। 2026 ऑक्शन सिर्फ एक दिन में पूरा किया जाएगा, क्योंकि यह मिनी-ऑक्शन होगा और खिलाड़ियों की पूल लिस्ट सीमित है।
बीसीसीआई ने जारी स्टेटमेंट में बताया, “आईपीएल 2026 सीज़न के लिए प्लेयर रिटेंशन विंडो 15 नवंबर को बंद हो गई है। सभी 10 फ्रेंचाइज़ियों ने अपनी रिटेन लिस्ट सौंप दी है। कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जिनमें से 49 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, इस बार 77 स्लॉट्स भरने के लिए कुल ₹237.55 करोड़ की पर्स उपलब्ध होगी।”
आपको बता दें, पंजाब किंग्स ने सबसे ज़्यादा 21 खिलाड़ी रिटेन किए, जबकि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने 20-20 खिलाड़ी रोके। दूसरी और कोलकाता नाइट राइडर्स ₹64.3 करोड़ के सबसे बड़ी पर्स के साथ उतरेगी। कोलकाता को 13 स्लॉट भरने हैं, जिनमें 6 विदेशी स्लॉट शामिल हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के पास दूसरा ₹43.4 करोड़ का सबसे बड़ा बजट है। चेन्नई को 9 स्लोट भरने हैं, जिनमें 4 विदेशी स्लॉट शामिल हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार मिनी ऑक्शन होने की वजह से कुछ नियमों में बदलाव है, जिसके चलते टीमों को राइट टू मैच (RTM) कार्ड नहीं दिए जाएंगे। इसका मतलब साफ है, जो खिलाड़ी रिलीज़ हो चुके हैं, उन्हें कोई भी फ्रेंचाइज़ी RTM के जरिए दोबारा अपनी टीम में नहीं ला पाएगी।