हो गया ऐलान... IPL रिटेंशन से पहले ट्रेड हुए और 8 खिलाड़ी, Sanju Samson और Ravindra Jadeja को भी मिली नई टीम

Updated: Sat, Nov 15 2025 12:39 IST
Image Source: Google

IPL 2025 Players Trade Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के आगामी ऑक्शन से पहले आठ और नए खिलाड़ियों का ट्रेड हो चुका है जिसकी जानकारी खुद आईपीएल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट साझा करके दी गई है। जान लें कि इन खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन और मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं।

1. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा आगामी सीजन से पहले ट्रेड के जरिए अब राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए हैं। उन्हें RR ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। जान लें कि पिछले सीजन जडेजा 18 करोड़ में CSK के लिए खेल रहे थे।

2. संजू सैमसन (Sanju Samson): IPL 2026 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में खेलते नज़र आएंगे ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें CSK से RR से ट्रेड करके अपनी स्क्वाड का हिस्सा बना लिया है। बता दें कि राजस्थान के पूर्व कप्तान जिन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक 177 मुकाबले खेले हैं, वो 18 करोड़ की रकम में पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम के साथ जुड़े हैं। CSK संजू की आईपीएल की सिर्फ तीसरी टीम होगी। इससे पहले वो राजस्थान रॉयल्स के अलावा सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे।

3. सैम करन (Sam Curran): राजस्थान रॉयल्स ने रविंद्र जडेजा के अलावा इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को भी CSK के साथ ट्रेड के जरिए अपनी टीम में जोड़ा है। उन्हें आगामी सीजन में भी पिछले सीजन की तरफ 2.4 करोड़ की फीस मिलेगी।

4. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी जो कि पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेंशन से पहले ट्रेड करके अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। ये घातक तेज गेंदबाज़ 119 आईपीएल मैचों का अनुभव रखता है और साल 2023 के सीजन में तो वो 17 मैचों में 28 विकेटों के साथ पर्पल कैप विनर भी रहे थे। मोहम्मद शमी को आगामी सीजन में भी आईपीएल टूर्नामेंट खेलने के लिए 10 करोड़ रुपये की फीस मिलेगी।

5. मयंक मारकंडे (Mayank Markande): साल 2018 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले लेग स्पिनर मयंक मारकंडे की घर वापसी हुई है और उन्हें मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स से ट्रेड करके अपनी टीम में जोड़ा है। मयंक आईपीएल में अब तक कुल चार टीम मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं। उन्हें IPL 2026 के लिए पिछले सीजन की तरह 30 लाख की फीस मिलेगी।

6. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar): क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर IPL 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी में खेलते नज़र आएंगे। उन्हें LSG ने MI से ट्रेड करके अपनी स्क्वाड में शामिल किया है। जान लें कि अर्जुन साल 2021 से MI के साथ थे, लेकिन उन्हें साल 2023 में अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला। उन्हें LSG ने 30 लाख रुपये में ट्रेड के जरिए लिया है।

7. नितीश राणा (Nitish Rana): दिल्ली के लोकल खिलाड़ी नितीश राणा की भी आगामी आईपीएल सीजन से पहले घर वापसी हुई है और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड करके ले लिया है। बता दें कि नितीश 100 से ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का अनुभव रखते हैं और उन्हें आगामी सीजन में 4.2 करोड़ की फीस मिलने वाली है।

8. डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira): साउथ अफ्रीका के विस्फोटक ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा की भी घर वापसी हुई है और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड करके अपनी स्क्वाड में शामिल कर लिया है। गौरतलब है कि डोनोवन फरेरा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत भी RR के साथ ही की थी। इसके अलावा पिछले सीजन उन्हें 75 लाख रुपये टूर्नामेंट फीस मिल रही थी, लेकिन अब ये बढ़कर 1 करोड़ हो गई है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि इन आठ खिलाड़ियों के पहले मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से शेरफेन रदरफोर्ड और लखनऊ सुपर जायंट्स ने शार्दुल ठाकुर को ट्रेड करके अपनी टीम में जोड़ा है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें