IPL Auction में हुआ सुमित कुमार के साथ मज़ाक, दिल्ली ने 1 करोड़ में खरीदा लेकिन...

Updated: Tue, Jan 02 2024 16:43 IST
IPL Auction में हुआ सुमित कुमार के साथ मज़ाक, दिल्ली ने 1 करोड़ में खरीदा लेकिन... (Image Source: Google)

आईपीएल ऑक्शन 2024 में कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकी लेकिन कुछ के हाथ मायूसी भी लगी लेकिन इन सबके बीच एक युवा खिलाड़ी के साथ ऐसी घटना भी घटित हुई जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की थी। ये अजीबोगरीब घटना झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सुमित कुमार के साथ घटित हुई। सुमित का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और अंततः दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

जैसे ही सुमित को ऑक्शन में चुने जाने की खबर मिली उनके घर पर खुशियां छा गईं। अपने बेटे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े नामों के साथ खेलने के सपने को साकार होते देख, सुमित की मां की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने उसे कॉल पर खुशखबरी दी। हालांकि, परिवार की ये ख़ुशी ज्यादा देर तक नहीं रही क्योंकि सुमित को पता चला कि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें नहीं बल्कि उन्हीं के नाम वाले एक हरियाणा के क्रिकेटर को खरीदा है। दिल्ली कैपिटल्स ने बधाई देने के लिए हरियाणा के इस क्रिकेटर की तस्वीर भी पोस्ट की जिसके बाद झारखंड के सुमित का दिल टूट गया।

सुमित ने जैसे ही ये खबर अपनी मां को बताई तो वो इसके बाद गमगीन हो गईं। सुमित ने टाइम्स ऑफ इंडिया को अपनी आपबीती बताते हुए कहा, "मेरी मां बहुत खुश थीं। वो लगातार मेरे लिए प्रार्थना कर रही थीं। लेकिन ये कैसे संभव है? मैं मानता हूं कि नाम वही हो सकते हैं लेकिन उस तस्वीर का क्या जो टेलीविजन स्क्रीन पर दिखाई दे रही थी? मेरी तस्वीर वहां थी, मेरा नाम था वहां।''

सुमित ने आगे बताया कि नीलामी प्रसारक ने बोली लगाते समय उनकी तस्वीर भी दिखाई थी। उन्होंने कहा, "मैं अपनी मां को सांत्वना तक नहीं दे पा रहा था। वो बहुत भावुक थीं। टेलीविजन स्क्रीन पर मेरा नाम और फोटो देखकर वो बहुत खुश हुईं और फिर ये चौंकाने वाली घटना घटी। दिल्ली कैपिटल्स एक बड़ी टीम है। मैंने उनसे खेलने की उम्मीद नहीं की थी। मेरे परिवार और मुझे इसके बारे में बहुत बुरा लगा।''

उन्होंने आगे कहा कि डीसी के इंस्टाग्राम हैंडल ने भी उन्हें बधाई देने के लिए एक पोस्ट डाला था लेकिन कुछ घंटों बाद इसे हटा दिया गया। सुमित ने बताया, "उन्होंने मेरी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी डाली। उन्होंने मुझे खोजा। उन्होंने मुझे टैग भी किया। जब मुझे नोटिफिकेशन मिला, तो मैं 100 प्रतिशत आश्वस्त था। लेकिन जब उन्होंने कुछ घंटों के बाद इसे हटा दिया, तो मैं भ्रमित हो गया और स्तब्ध हो गया।''

Also Read: Live Score

जाहिर है कि सुमित कुमार के साथ जो मज़ाक हुआ वो किसी भी क्रिकेटर को तोड़ सकता है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि सुमित को आगे आने वाले समय में जरूर उनकी प्रतिभा का ईनाम मिलेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें