सबसे महंगे बिकने वाले क्रिस मॉरिस का कैसा रहा है IPL में प्रदर्शन, देखें आंकड़ों के आईने में

Updated: Thu, Feb 18 2021 19:18 IST
Image Source - Google

आईपीएल के पिछले सत्र में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को इस साल बेंगलुरु ने रिलीज किया था लेकिन वह चेन्नई में आईपीएल 2021 सत्र के लिए गुरुवार को चल रही खिलाड़ियों की नीलामी में अबतक के सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए।

मॉरिस का बेस प्राइस 75 लाख रुपए था और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। मॉरिस इससे पहले सत्र में बेंगलुरु के लिए खेले थे लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी ने इस साल उन्हें रिलीज किया था।

मॉरिस आईपीएल 2020 में बल्ले से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे लेकिन उन्होंने नौ मुकाबलों में 6.63 के औसत से 11 विकेट लिए थे। इसके बावजूद राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए उनको मंहगे दाम पर खरीदा।

33 वर्षीय मॉरिस अबतक चार टेस्ट, 42 वनडे औक 23 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। वह अबतक आईपीएल के सात सत्रों में खेले हैं।

मॉरिस ने आईपीएल के 70 मुकाबलों में 80 विकेट लिए हैं लेकिन उनका बल्ला इस टूर्नामेंट में खासा खामोश रहा है। उन्होंने 23.95 के औसत से 551 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

बेंगलुरु ने भी मॉरिस को वापस टीम में शामिल करने के लिए 9.75 करोड़ तक की बोली लगाई थी लेकिन इसके बाद वह आगे नहीं बढ़े। इससे पहले बेंगलुरु ने पिछली नीलामी में मॉरिस को टीम में शामिल करने के लिए 10 करोड़ रूपये खर्च किए थे।

मॉरिस ने 2019 के आईपीएल में 13 विकेट, 2017 में 12 विकेट, 2016 में 13, 2015 में 13 और 2013 में 15 विकेट लिए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें