आईपीएल ऑक्शन को लेकर मैक्कलम ने कहा, किस्मत केकेआर के साथ

Updated: Tue, Dec 17 2019 22:44 IST
twitter

17 दिसंबर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की नीलामी गुरुवार को होनी है। दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के नए मुख्च कोच ब्रेंडन मैक्कलम को उम्मीद है कि किस्मत का ऊंठ उनकी टीम की तरफ करवट बैठेगा। मैक्कलम ने कहा कि टीम ने नीलामी के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, "आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी के लिए कोलकाता रवाना हो रहा हूं। कुछ ही दिनों में हमारी कोलकाता की टीम पूरी हो जाएगी। पर्दे के पीछे की सभी तरह की रणनीति और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नीलामी में कुछ किस्मत की भी जरूरत होगी उम्मीद है कि वह हमारी तरफ ही होगी।"

कोलकाता ने इस साल दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, आंद्र रसेल और कुलदीप यादव, शुभमन गिल और लॉकी फग्र्यूसन को रिटेन किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें