IPL के अनुभव का फायदा इंग्लैंड टीम के लिए इस्तेमाल करेंगे सैम बिलिग्स

Updated: Sun, Apr 30 2017 14:47 IST

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेव्लिस से खेल रहे सैम बिलिंग्स का कहना है कि आईपीएल से मिले अनुभव को वह इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में खेलने का अवसर पाने पर इस्तेमाल करेंगे। बिलिंग्स ने कहा कि जब भी उन्हें इंग्लैंड टीम में खेलने का अवसर मिलेगा, वह आईपीएल से मिल रहे अनुभव का अच्छे प्रदर्शन के लिए इस्तेमाल करेंगे।

बिलिंग्स ने कहा, "मैं सबसे बड़े स्तर पर खेलना चाहता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं। आईपीएल में खेलने का अनुभव शानदार है और आशा है कि इससे मुझे इंग्लैंड के लिए बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।"

आईपीएल में अपना दूसरा सीजन खेल रहे बिलिंग्स को लगता है कि इस साल इस टूर्नामेंट प्रबलता काफी अधिक है, क्योंकि वह दिल्ली टीम के लिए अपने अच्छे प्रदर्शन से एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

पिछले मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 80,000 दर्शकों के बीच खेलने के दौरान दबाव के बारे में 25 वर्षीय खिलाड़ी बिलिंग्स ने कहा कि ऐसी स्थिति आपको मानसिक रूप से विकसित करती है, जिससे आप उच्च स्तर पर खेलने के लिए मजबूत बनते हो। 

वेबसाइट 'ईसीबी डॉट को डॉट यूके' को दिए बयान में बिलिंग्स ने कहा, "यह आईपीएल में मेरा दूसरा साल है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस साल इस टूर्नामेंट की प्रबलता पहले से काफी अधिक है। मैं एक टीम के खिलाड़ी के तौर पर पिछले साल इस टूर्नामेंट में खेला था, लेकिन इस साल मैं अपने आप को दिल्ली टीम के वरिष्ठ सदस्य के तौर पर देख रहा हूं, जबकि मैं अभी केवल 25 साल का हूं।"

बिलिंग्स ने कहा, "मुझे अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिली हैं और मैं इसका आनंद ले रहा हूं। शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना अच्छा है और सबसे अच्छी बात है इस ऐसे शानदार टूर्नामेंट में विभिन्न परिस्थितियों में खेलने का अनुभव।"

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

अपनी फॉर्म पर बिलिंग्स ने कहा, "मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और अच्छी लय में हूं। हालांकि, मैं और भी बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि किंग्स इलवेन पंजाब के खिलाफ लगाए गए अर्धशतक से मैंने दर्शा दिया था कि मैं शीर्ष स्तर पर टीम के साथ खेलने के लिए तैयार हूं।"

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें