PSL को IPL से बेहतर बताने के बाद, रहाणे ने डेल स्टेन को दिया करारा जवाब

Updated: Wed, Mar 03 2021 14:17 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के दिग्ग्ज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कल ही एक बयान देते हुए कहा था कि वो पाकिस्तान सुपर लीग और लंका प्रीमियर लीग को भारत के आईपीएल से ज्यादा बेहतर मानते हैं।

स्टेन के इस बयान के बाद सोशल मीडीया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया गया और कई लोगों ने उनके इस विचार पर नाराजगी भी जताई।

उन्होंने कहा, "जब आप आईपीएल में जाते हैं, तो वहां इतने बड़े स्कवॉड होते हैं, इतने बड़े नाम होते हैं शायद खिलाड़ी इतना ज्यादा पैसा कमाते हैं कि कभी-कभी इन सबके बीच क्रिकेट को ही भूला दिया जाता है। लेकिन जब आप PSL या LPL खेलने आते हैं तब यहां पर क्रिकेट पर ज्यादा महत्व दिया जाता है।"

स्टेन अभी पाकिस्तान सुपर लीग में सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडियेटर्स की ओर से खेलते हैं और उनका मानना है कि आईपीएल में कई बार खिलाड़ियों और खेल से ज्यादा पैसे को महत्व दी जाती है।

साउथ अफ्रीका के इस गेंदबाज की बातों का जवाब देते हुए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि वो किसी की बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के बारें में सोच रहे हैं।

एक वर्चुअल प्रेस कॉनफ्रेंस में बातचीत के दौरान रहाणे ने कहा,"मैं यहां चौथे टेस्ट मैच के बारें में बात करने के लिए आया हूं नाकि पीएसएल और लंका प्रीमियल लीग के बारे में। आईपीएल ने हम सब और बाकी कई और भी भारतीय खिलाड़ियों को वो प्लेटफॉर्म दिया कि हम क्रिकेट में और भी बेहतर कर सकें। मुझे नहीं पता कि डेल स्टेन ने क्या कहा है, मैं यहां टेस्ट मैच के लिए आया हूं।"

इसके अलावा रहाणे ने जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए उमेश यादव के बारे में अपडेट देते हुए कहा है कि वो काभी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और चौथे टेस्ट मैच में टीम में जगह बनाने के लिए पूरी तैयार है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें