जॉनी बेयरस्टो ने बताया,आईपीएल में खेलने से विदेशी क्रिकेटर्स को होता है ये फायदा

Updated: Thu, May 09 2019 15:56 IST
© IANS

लंदन, 9 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद कहा है कि भारत की इस लीग में खेलने से खेल में काफी सुधार होता है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल में खेलने से खिलाड़ी अपने निजी कौशल को अगले स्तर पर ले जा सकता है।

बेयरस्टो ने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 10 मैचों में 445 रन बनाए। उनके जाने के बाद पूर्व विजेता की बल्लेबाजी पर निश्चित तौर पर फर्क पड़ा था। बेयरस्टो ने आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के साथ मिलकर हैदरबाद की सलामी बल्लेबाजी को बेहद मजबूत किया। यह दोनों इस सीजन की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी साबित हुए। 

स्काई स्पोटर्स क्रिकेट ने बेयरस्टो के हवाले से लिखा है, "आप आईपीएल जाते हो अपने खेल में सुधार करने के लिए, अपने कौशल को विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने रखने के लिए।"

उन्होंने कहा, "हमने देखा की पिछले साल आईपीएल में खेलने के बाद जोस बटलर ने किस तरह टेस्ट टीम में वापसी की। वहां जो प्रतिस्पर्धा है वो आपके कौशल में सिर्फ इजाफा कर सकती है।"

 

बीते दो साल में बेयरस्टो इंग्लैंड के शीर्ष क्रम का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 59 वनडे मैचों में 46.04 की औसत से रन बनाए हैं। 

उनसे जब पूछा गया कि वह एशेज और विश्व कप में से किसे चुनेंगे तो इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, "मैं विश्व कप के साथ जाऊंगा क्योंकि काफी लंबे समय बाद हमारे पास विश्व कप जीतने का मौका आया है।"

उन्होंने कहा, "हमारी टीम के खिलाड़ियों ने बीते वर्षो में जो मेहनत की है वो शानदार है। हम लगातार टीम बनाने पर मेहनत कर रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि जितनी मेहनत हमने की है उससे हमारे पास विश्व कप जीतने का अच्छा मौका है।"

इंग्लैंड को विश्व कप के अपने पहले मैच में 30 मई को द ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। इससे पहले वह आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें