भारतीय क्रिकेटरों से पूछताछ के लिये इंग्लैंड नहीं जायेगी आईपीएल जांच समिति

Updated: Thu, Jan 29 2015 02:39 IST

नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.) । आईपीएल जांच समिति ने आज स्पष्ट किया है कि वह भारतीय क्रिकेटरों से पूछताछ के लिये इंग्लैंड नहीं जायेगी। समिति के हवाले से जारी बयान में बोर्ड ने कहा कि समिति या उसका कोई भी सदस्य खिलाड़ियों से पूछताछ के लिये देश के बाहर नहीं जा रहा जैसा कि मीडिया में अटकलें लगाई जा रही है। समिति को बखूबी पता है कि श्रृंखला के दौरान खिलाड़ियों से पूछताछ से उनकी एकाग्रता भंग हो सकती है।
इसमें यह भी स्पष्ट किया गया कि समिति के सदस्यों ने आईसीसी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन या उनके दामाद गुरूनाथ मयप्पन से भी बात नहीं की है। बयान में कहा गया, ‘‘ समिति की 15 और 16 अगस्त को चेन्नई में बैठक हुई। सदस्यों ने जांच कर रही टीम और अन्य जांच अधिकारियों से मुलाकात की।’’ इसमें कहा गया, ‘‘ समिति स्पष्ट करना चाहती है कि समिति या उसके किसी सदस्य ने चेन्नई में श्रीनिवासन या मयप्पन से मुलाकात नहीं की है।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें