CSK VS KXIP, कब, कहां किस चैनल पर देखें लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग (संभावित XI)
6 अप्रैल। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक अहम मुकाबले में यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी।
सीएसके बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (किसमे कितना है दम)
दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 20 मैच हुए हैं जिसमें 12 मैच सीएसके जीतने में सफल रही है तो वहीं 8 मैच किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जीत सकी है।
चेन्नई के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 5 मैच हुए हैं जिसमें 3 में सीएसके और 2 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को जीत मिली है।
वहीं बात करें मोहाली में तो दोनों टीमों के बीच 5 मैच जिसमें 3 सीएसके और 2 में पंजाब को जीत मिली है। यानि यह मैच बराबरी टक्कर का हो सकता है।
सीएसके बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (किसने बनाए है सबसे ज्यादा रन और किसके खाते में हैं सबसे ज्यादा विकेट)
सीएसके के लिए सर्वाधिक रन: 641 (सुरेश रैना)
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सर्वाधिक रन: 269 (डेविड मिलर)
सीएसके के लिए सर्वाधिक विकेट: 14 (ड्वेन ब्रावो)
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सर्वाधिक विकेट अश्विन
कहां होगा मैच
एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई)
लाइव टेलीकास्ट और कब होगा
मैच का लाइव टेलीकास्ट शाम 4 बजे से स्टोर स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगी।
संभावित प्लेइंग XI
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित XI
केएल राहुल (wk), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, आर अश्विन (c), एम अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब रहमान
सीएसके संभावित XI
अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (c, wk), रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, मोहित शर्मा, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर