IPL भविष्यवाणी, चेन्नई सुपर किंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स, जानिए कौन सी टीम जीत सकती है ?

Updated: Tue, Apr 09 2019 12:23 IST
IPL भविष्यवाणी, चेन्नई सुपर किंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स, जानिए कौन सी टीम जीत सकती है ? Images (Twitter)

9 अप्रैल। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स, जानें अब तक कौन सी टीम पड़ी है किस पर भारी

मौजूदा आईपीएल की दोनों टेबल टॉपर कोलाकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों टीमों के एक दूसरे के खिलाफ अब तक के इतिहास की बात की जाए तो धोनी की धुरंधरों का पलड़ा ज्यादा भारी है। चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल में अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं,जिसमें चेन्नई को 11 मैचों में और केकेआर को 7 मैचों में जीत हासिल हुई है। 

चेन्नई में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में किस टीम का पलड़ा रहा है भारी

एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई  में दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए हैं जिसमें 6 मैच सीएसके और 2 मैच में केकेआर को जीत मिली है।

चेन्नई के मैदान पर सीएसके का रिकॉर्ड

एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ मान जाता है। इस मैदान पर मेजबान चेन्नई ने पिछले 16 मैचों में 15 में जीत हासिल की और सिर्फ एक मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। 

दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और किसके नाम है सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

सीएसके के लिए सर्वाधिक रन: 664 (सुरेश रैना)

केकेआर के लिए सर्वाधिक रन: 307 (रॉबिन उथप्पा)

सीएसके के लिए सर्वाधिक विकेट: 13 (रवींद्र जडेजा)

केकेआर के लिए सर्वाधिक विकेट: 10 (सुनील नरेन)

लाइव
मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप हॉट स्टार पर देख सकते हैं।

केकेआर संभावित XI

क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (c, wk), शुबमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गुरने, प्रसीद कृष्णा

चेन्नई सुपर किंग्स (संभावित XI)

फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (c, wk), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, स्कॉट कुग्गेनिज्न, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

पिछले 6 मैच केकेआर बनाम सीएसके 
3 मैच सीएसके और 3 मैच केकेआर की टीम जीतने में सफल रही है। 

भविष्यवाणी
आजके मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो फील्डिंग करने के बारे में सोचेगी। रात में ओस मैदान पर गिरने के कारण गेंद हर बार गिला होगा और गेंदबाजों को परेशानी होगी। ऐसे में चेस करने वाली टीम के पास मैच जीतने का मौका होगा। वैसे दोनों टीमों के पास स्पिनर हैं औऱ मैच का मुकाबला बराबरी होने की उम्मीद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें