IPL Match 41 भविष्यवाणी: चेन्नई सुपर किंग्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद, जानिए कौन सी टीम जीतेगी ?

Updated: Tue, Apr 23 2019 15:27 IST
IPL Match 41 भविष्यवाणी: चेन्नई सुपर किंग्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद, जानिए कौन सी टीम जीतेगी ? Images (Twitter)

चेन्नई, 23 अप्रैल| चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

चेन्नई को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई को 2018 के बाद से पहली बार लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

भविष्यवाणी ► आगे पढ़े..

 

किसने में कितना है दम (आईपीएल)
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 11  मैच हुए हैं जिसमें 8 मैच सीएसके और 3 मैच हैदराबाद की टीम जीतने में सफल रही है।

चेन्नई में 
दोनों टीमों ने चेन्नई में 2 मैच खेले हैं जिसमें दोनों मैचों में सीएसके को जीत मिली है।

किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और चटकाए हैं विकेट

CSK के लिए सर्वाधिक रन: 377 (सुरेश रैना)

SRH के लिए सर्वाधिक रन: 254 (डेविड वार्नर)

CSK के लिए सर्वाधिक विकेट: 15 (ड्वेन ब्रावो)

SRH के सर्वाधिक विकेट: 6 (भुवनेश्वर कुमार)

 

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XI, बदलाव की गुंजाइश नहीं

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (wk), केन विलियमसन (c), विजय शंकर, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाहबाज नदीम। भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन, दो बदलाव संभव

शेन वॉटसन/सैम बिलिंग्स, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (c & wk), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर

लाइव मैच
मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर।

भविष्यवाणी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले 5 मैचों की बात की जाए तो चेन्नई 4 मैच जीतने में सफल रही है। ऐसे में पलड़ा यकिनन चेन्नई का भारी है लेकिन पिछले 2 मैच में सीएसके को हार मिली है तो वहीं हैदराबाद की की टीम अपने पिछले दोनों मैच जीतने में सफल रही है। हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर एक्स फैक्टर हैं तो वहीं सीएसके की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप हो रहे हैं।

यानि इस मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन सीएसके अपने घर पर खेल रही है।

सीएसके बनाम हैदराबाद (50-50 )

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें