फैन्स के लिए खुशखबरी, अब आईपीएल के लाइव मैचों का मजा ऐसे भी ले सकते हैं

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली, 7 अप्रैल | अगर आपके पास टीवी या स्मार्टफोन नहीं है फिर भी आप इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैचों को देखना चाहते हैं तो आप की यह इच्छा पूरी हो सकती है। 

फॉरमी मोबाइल ने एक बयान में कहा कि अब आईपीएल मैच फीचर फोन पर भी देख सकते हैं। ऐसा आप फॉरमी के 'टीवी मोबाइल' के जरिये कर सकते हैं। इस पर दूरदर्शन के साथ ही अन्य चैनल भी देखे जा सकते हैं।  देखें आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ और गर्लफ्रेंड PHOTOS

फॉरमी के 'टीवी मोबाइल' की कीमत 1399 रुपये है जिसका स्क्रीन चौड़ा और आवाज क्वालिटी बेहतर है। इस फोन को लेने के बाद आप भी बगैर टीवी या स्मार्टफोन के आईपीएल के मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं। 

फोन में दूरदर्शन चैनल भी उपलब्ध करेगा जिसपर आईपीएल मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल में दूरदर्शन के अलावा और भी कई चैनल उपलब्ध होंगे।  चीनी कंपनी फॉरमी फोन पहले ही छोटे शहरों, कस्बों और ग्रामीण इलाकों में काफी लोकप्रिय हो चुका है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें