'बैटिंग का कॉन्फिडेंस भी...' हाथ जोड़ लेंगे लेकिन IPL में भूलकर भी ये नहीं करेंगे VIRAT

Updated: Sat, May 18 2024 12:34 IST
Virat Kohli

इंडियन टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में भी अपने बैट से खूब जलवे बिखेर रहे हैं। आलम ये है कि विराट आईपीएल 2024 (IPL 2024) के टूर्नामेंट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। हालांकि एक चीज ऐसी भी है जो विराट को खूब पसंद हैं, लेकिन वो भूलकर भी आईपीएल में वो नहीं करना चाहते। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलिंग की।

IPL में बॉलिंग नहीं करूंगा...

दरअसल, विराट कोहली ने हाल ही में अपने पुराने साथी खिलाड़ी सुरेश रैना से जियो सिनेमा पर बात की। यहां विराट ने सुरेश रैना से ये कहा कि वो कभी भी आईपीएल में बॉलिंग नहीं करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर वो ऐसा करते हैं तो शायद उनका बैटिंग का कॉन्फिडेंस भी खत्म हो जाएगा।

विराट बोले, 'आईपीएल में बॉलिंग नहीं करूंगा। फैंस दो तीन बार पूछे... विराट को बॉलिंग दो। मैंने कहा भाई माफ करो। पागल हो गए हो क्या भाई। मेरी बैटिंग का कॉन्फिडेंस भी खत्म हो जाएगा।' आपको बता दें कि आईपीएल के दौरान कई बार ऐसी घटना घटी है जब आरसीबी फैंस ने विराट कोहली को बॉलिंग देने के लिए नारे लगाए हालांकि यहां विराट ने अपने फैंस से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए उनकी ये ख्वाहिश पूरी करने से मना कर दिया।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि विराट कोहली को बॉलिंग करना काफी पसंद हैं। विराट अपने करियर के शुरुआती दिनों में ऐसा किया करते थे, लेकिन फिर उन्होंने धीमे-धीमे बॉलिंग करना कम कर दिया। गौरतलब है कि विराट के नाम वनडे क्रिकेट में 5 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं। विराट कोहली आईपीएल में भी बॉलिंग कर चुके हैं। हालांकि अब वो ऐसा करने से दूर भागते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें