कब और कहां होगा आईपीएल मिनी ऑक्शन 2026? यहां जानिए पूरी डिटेल्स

Updated: Fri, Oct 10 2025 15:04 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के मिनी ऑक्शन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर 2025 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, 13 से 15 दिसंबर के बीच नीलामी आयोजित की जा सकती है। हालांकि, बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अभी तक आधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन फ्रेंचाइज़ी टीमों के साथ बातचीत के बाद ये तारीखें सबसे उपयुक्त मानी जा रही हैं।

पिछले दो वर्षों की तरह इस बार नीलामी विदेश में होने की संभावना ना के बराबर है। 2023 में आईपीएल का ऑक्शन दुबई और 2024 में सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था। क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बीसीसीआई इस बार नीलामी भारत में ही कराता है तो ये बिल्कुल भी चौंकाने वाली बात नहीं होगी। बीसीसीआई अंतिम निर्णय जल्द ही ले सकता है और तारीखें नजदीक आने पर आधिकारिक जानकारी दे सकता है।

आईपीएल 2026 के लिए रिटेंशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर मानी जा रही है। इसका मतलब है कि सभी टीमों को इस तारीख तक ये तय करना होगा कि वो किन खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी और किन्हें नीलामी में रिलीज़ करेंगी। हालांकि ज्यादातर फ्रेंचाइज़ियों में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) कुछ बड़े फैसले ले सकती हैं क्योंकि ये दोनों टीमें पिछले सीज़न में निचले पायदान पर थीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएसके दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी और डेवोन कॉनवे जैसे खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है। आर अश्विन के संन्यास से टीम के पास अब 9.75 करोड़ रुपये की राशि बची है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे चौंकाने वाला नाम संजू सैमसन का है, जिन्हें शायद रिलीज़ किया जा सकता है। इसके अलावा, वानिंदु हसरंगा और महेश थीक्षणा के भी रिलीज़ होने की संभावना है, लेकिन कोच कुमार संगकारा की वापसी इन योजनाओं को बदल सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें