1 रन के लिए अंपायर से भिड़ने को तैयार थे KL Rahul, रोहित से बोले - 'IPL वाला है क्या?'
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 2 जुलाई को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लंकाई टीम के कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद इंडियन टीम ने उन्हें एक-एक रन के लिए तरसा दिया। इसी बीच श्रीलंका की आधी टीम 101 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई।
1 रन के लिए अंपायर से भिड़ने को तैयार थे केएल राहुल
जहां एक तरफ मेजबान टीम मैदान पर संघर्ष कर रही थी वहीं दूसरी तरफ इंडियन विकेटकीपर बैटर केएल राहुल भी एक-एक रन के लिए अंपायर से लड़ने को तैयार थे। दरअसल, श्रीलंका की इनिंग के दौरान एक घटना ऐसी भी घटी थी तब शिवम दुबे की एक बॉल पथुम निसांका के पैड पर लगकर विकेटकीपर के हाथों में चला गया था।
यहां अंपायर ने ये बॉल वाइड दे दिया जो को केएल राहुल को बिल्कुल पसंद नहीं आया। आलम ये था कि केएल राहुल कैप्टन रोहित शर्मा से ये पूछते कैमरे में कैद हुए कि 'क्या यहां पर आईपीएल का नियम मौजूद है।' यहां केएल राहुल अंपायर के वाइड बॉल कॉल के फैसले को चुनौती देने वाले नियम की बात कर रहे थे जिसकी मदद से आईपीएल में अंपायर के फैसले को बदला जा सकता है। यही वजह सोशल मीडिया पर रोहित-केएल राहुल और बाकी खिलाड़ियों की बातचीत का ये मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है।
ये भी जान लीजिए कि यहां केएल राहुल ऐसा नहीं कर सके क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में मौजूदा समय में ऐसा कोई नियम नहीं है जिसके जरिए अंपायर के वाइड बॉल के फैसले को चुनौती दी जा सके।
पहले वनडे मैच के लिए टीमें इस प्रकार है-
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह औऱ मोहम्मद सिराज।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिक असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, वानिंदु हसरंगा , डुनिथ वेलालेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।