IPL 2020: गौतम गंभीर पर भड़का RCB का नन्हा फैन, कहा-'तुम्हें ऐसा बोलने का अधिकार किसने दिया?'
IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बाहर हो जाने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर आलोचना की थी। गौतम गंभीर ने कहा था कि 8 साल एक लंबा समय होता है ऐसे में विराट को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
गौतम गंभीर के इस कमेंट पर आरसीबी और विराट कोहली के एक छोटे फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बच्चा कह रहा है कि, 'मैं विराट कोहली और आरसीबी का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं गंभीर की स्पीच के बारे में बात करना चाहता हूं। मुझे पता है कि उन्होंने कहा है कि विराट कोहली बहुत बुरे कप्तान हैं उन्होंने 8 साल आरसीबी की कप्तानी की लेकिन एक बार भी कप नहीं जीता। गंभीर को ऐसा बोलने के लिए किसने अधिकार दिया।'
बच्चे ने आगे कहा, 'विराट कोहली विश्व के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं। मैं विराट कोहली का फैन हूं। इस विश्व में सीएसके के फैन के बाद सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग आरसीबी की है। गंभीर को कुछ भी नहीं पता। मैं आपको एक उदाहरण देता हूं गौतम गंभीर ने एक मैच के दौरान विराट कोहली पर चिल्लाया था। मुझे पता है कि गंभीर को कोहली बिल्कुल भी नहीं पसंद इसलिए वह ऐसी चीजें फैला रहे हैं।'
गौतम गंभीर का बयान: गौतम गंभीर ने कहा था कि, 'मुझे यकीन है कि अगर रोहित शर्मा आठ साल तक टीम को खिताब न जीता पाते, तो उन्हें भी कप्तानी से हटा दिया जाता। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग यार्डस्टिक्स नहीं होने चाहिए।' बता दें कि विराट कोहली 2008 से ही आरसीबी का हिस्सा बने हुए हैं इसके अलावा उन्होंने पिछले 8 सालों से आरसीबी की कप्तानी की है लेकिन उनकी टीम एक भी खिताब जीतने में कामयाबी नहीं पाई है।'