IPL2023: सूर्यकुमार के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से MI ने RCB को 6 विकेट से रौंदा, पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर पहुंची

Updated: Tue, May 09 2023 23:23 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में महिपाल लोमरोर की जगह केदार जाधव को खिलाया। 

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गयी है। उन्होंने अब तक 11 मैच खेले है जिनमें से उन्हें 6 में जीत और 5 में हार मिली है। वही उनके अब 12 पॉइंट्स है और नेट रनरेट -0.255 है। आरसीबी की बात की जाए तो वो पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। उन्होंने अभी तक 11 मैच खेले है जिनमें से उन्हें 5 में जीत और 6 में हार मिली है। उनके अब 10 पॉइंट्स है और नेट रनरेट -0.345 है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 199 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से निकले। उन्होंने 33 गेंद में 8 चौको और 4 छक्कों की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 41 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 120 (62) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। दिनेश कार्तिक ने भी 18 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जेसन बेहरेनडॉर्फ ने चटकाए। वहीं एक-एक विकेट कैमरून ग्रीन, क्रिस जॉर्डन और कुमार कार्तिकेय को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने यह मैच 16.3 ओवरों में 200 रन बनाकर और 4 विकेट खोकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाये। उन्होंने 35 गेंद में 7 चौको और 6 छक्कों की मदद से 83 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 26 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था।

उनके अलावा नेहल वढेरा ने 34 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 52* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्या और वढेरा ने तीसरे विकेट के लिए 140 (66) रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। वहीं सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 21 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट वानिंदु हसरंगा और विजयकुमार वैशाख ने लिए। 

टीमें

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडोर्फ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

मुंबई इंडियंस के विकल्प: रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, संदीप वारियर, राघव गोयल

Also Read: IPL T20 Points Table

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकल्प: केदार जाधव, माइकल ब्रेसवेल, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें