आईपीएल में शामिल न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी,कोच और अंपायार पहुंचे अपने घर 

Updated: Mon, May 10 2021 15:42 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शामिल होने के लिए भारत आए न्यूजीलैंड के सभी सदस्य अपने घर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम और स्टेफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड के आखिरी सदस्य हैं जो भारत से स्वदेश पहुंचे हैं।

आईपीएल की कुछ फ्रेंचाइजों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।

स्टफ डॉट को डॉट एनजेड के अनुसार, मैकुलम, फ्लेमिंग, काइल मिल्स, तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन, कमेंटेटर साइमन डुल, स्कॉट स्टाइरिस और अंपायर क्रिस गेफाने रविवार शाम छह बजे ऑकलैंड हवाई अड्डे पर लैंड किए।

इससे पहले, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलेन, जिमी नीशम, एडम मिलने और स्कॉट कुगेलाइन तथा कोच और पूर्व खिलाड़ी जेम्स पामेंट, शेन बॉन्ड तथा रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के क्रिकेट ऑपरेशन के निदेशक माइक हेसन शनिवार को ऑकलैंड पहुंचे थे।

इस बीच, कीवी टेस्ट टीम के खिलाड़ी केन विलियमसन, मिशेल सेंटनर और काइल जैमीसन मालदीव गए हैं। ये खिलाड़ी इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले तथा इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें