IRE vs SA: डेविड मिलर ने की चौके-छक्कों की बारिश, आयरलैंड को 42 रन से हराया
साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच खेले गए बेलफास्ट में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में अफ्रीका की टीम ने आयरलैंड को 42 रनों से हरा दिया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने डेविड मिलर के 44 गेंदों में 75 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर साउथ अफ्रीका को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के जमाए। इसके अलावा मुल्डर ने 26 गेंदों में 36 रनों का योगदान दिया। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 27 रनों की उपयोगी पारी खेली जिसमें 5 चौके शामिल है। इन सभी बल्लेबाजों के प्रयास से अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।
आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग और मार्क अडैर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और सिमी सिंह को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 19.3 ओवरों में 117 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से शेन गेटकैट(24) और जॉर्ज डॉकरेल(20) ने थोड़ी बहुत कोशिश तो की लेकिन कोई भी अन्य बल्लेबाज दोनों का साथ नहीं दे पाया टीम लक्ष्य से 42 रन दूर रह गई।
अफ्रीका की ओर से जोर्न फ्रोर्टिन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा ब्यूरेन हेंड्रिक्स के खाते में 2 विकेट गया। लुंगी एंगीडी और एडेन मार्कराम को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ।
डेविड मिलर को उनकी विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।