हैरी टेक्टर ने बाबर आज़म को छोड़ा पीछे, जीता प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

Updated: Mon, Jun 12 2023 18:55 IST
Image Source: Google

आयरलैंड के युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। टेक्टर ने बाबर आज़म को पीछे छोड़ते हुए मई के ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ (POTM) का अवॉर्ड जीत लिया है। मई महीने में प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस में हैरी टेक्टर के अलावा बाबर आजम और बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंटो भी शामिल थे लेकिन टेक्टर ने इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम कर लिया।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में संपंन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 206 रन बनाए थे, जिसमें दूसरे वनडे में 112 गेंदों पर 140 रनों की उनकी शतकीय पारी भी शामिल थी। इस पारी में टेक्टर ने 10 छक्के और 7 चौके भी लगाए थे। दूसरे वनडे में शतक लगाने के अलावा टेक्टर ने पहले और तीसरे वनडे में क्रमश: 21* और 45 रन बनाए थे।

वहीं, अगर बाबर आजम की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान ने मई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और पहले वनडे में 107 और 54 सहित तीन मैचों की वनडे सीरीज में 162 रन बनाए थे। इस बीच, शंटो ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 44, 117 और 35 रन बनाए थे।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

ये अवॉर्ड जीतने के बाद टेक्टर ने आईसीसी से बातचीत की और बताया, "मैं पुरस्कार से खुश हूं और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया, हालांकि, क्रिकेट सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण एक टीम खेल है, इसलिए पुरस्कार आयरलैंड पुरुषों की टीम के प्रदर्शन और प्रगति पर अधिक प्रतिबिंब है। हेनरिक (मलान), एंड्रयू (बलबर्नी) और कोचों और खिलाड़ियों के समर्पित ग्रुप के समर्थन के बिना, जिनके साथ मैं काम करता हूं, मैं ये पुरस्कार नहीं जीत पाता।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें