आयरलैंड के हैरी टेक्टर ने रचा इतिहास, वनडे रैंकिंग में विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

Updated: Thu, May 18 2023 10:26 IST
Image Source: Google

आयरलैंड के युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर अपने शानदार खेल से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले टेक्टर को अब आईसीसी ने भी अपनी ताजा जारी रैंकिंग्स में ईनाम दिया है। बुधवार (17 मई) को जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में हैरी टेक्टर ने इतिहास रचते हुए टॉप-10 में एंट्री कर ली है। इतना ही नहीं उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए 7वां स्थान हासिल कर लिया है।

हैरी टेक्टर ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। टेक्टर ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में 140 रनों की पारी समेत कुल 206 रन बनाए। टेक्टर को उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते 72 रेटिंग अंकों का फायदा मिला है। 722 अंकों के साथ टेक्टर अब सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि इससे पहले विराट कोहली सातवें स्थान पर थे मगर अब विराट 719 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर खिसक गए हैं।

अभी भी वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। बाबर आजम के 886 अंक हैं और वो रासी वैन डेर डुसेन (777) से काफी आगे हैं। अगर टेक्टर की बात करें तो उन्होंने रैंकिंग्स में सातवां स्थान हासिल करते ही इतिहास रच दिया है क्योंकि इससे पहले आयरलैंड के किसी भी खिलाड़ी ने इतनी रेटिंग हासिल नहीं की थी।

Also Read: IPL T20 Points Table

जिस तरह की फॉर्म में टेक्टर चल रहे हैं उन्हें रोकना फिलहाल मुश्किल लग रहा है। आयरलैंड की टीम को जून-जुलाई में जिम्बाब्वे की सरजमीं पर आईसीसी मेन्स क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में भाग लेगा है। ऐसे में अगर उन मुकाबलों में टेक्टर का बल्ला गरजा तो यकीन मानिए ये खिलाड़ी आपको बाबर आजम के और भी करीब पहुंचते हुए दिखाई देगा। फिलहाल भारतीय टीम कोई वनडे क्रिकेट नहीं खेल रही है ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को अगर आप टॉप-10 से बाहर भी पाएं तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें