IRE Vs BAN: चटोग्राम में आयरलैंड का जलवा, पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को उनके ही घर में 39 रन से चटाई धूल

Updated: Thu, Nov 27 2025 21:31 IST
Image Source: X

Bangladesh vs Ireland 1st T20 Highlights: चटोग्राम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड ने मेजबान बांग्लादेश को 39 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। हैरी टेक्टर ने तगड़ी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रन ठोके और टीम को 181 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में बांग्लादेश पूरी तरह लड़खड़ा गया। एक छोर पर तौहीद ह्रदय ने नाबाद 83 रन की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज आयरलैंड की गेंदबाज़ी के सामने बेबस दिखे।

चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में गुरुवार(27 नवंबर) को खेले गए पहले टी20 में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन आयरलैंड ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। कप्तान पॉल स्टर्लिंग और टिम टेक्टर ने पहले विकेट के लिए 26 गेंदों में 40 रन जोड़ते हुए तेज शुरुआत दिलाई।

स्टर्लिंग 21 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टिम टेक्टर ने 19 गेंदों में 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद हैरी टेक्टर ने जिम्मा उठाया और शानदार बल्लेबाज़ी की और 45 गेंदों में नाबाद 69 रन ठोकते हुए पारी को संभाला। उनके साथ लोर्कन टकर (18) और कर्टिस कैंपर (24) ने भी जरूरी रन जोड़े। जिसके चलते आयरलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए।

बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन ने 2 विकेट झटके, जबकि शोरिफुल इस्लाम और रिशद हुसैन को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। तंज़ीद हसन (2), परवेज़ हुसैन (1), लिटन दास (1) और सैफ हसन (6) सस्ते में पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में ही टीम लड़खड़ा गई और कभी उभर नहीं सकी। तौहीद ह्रदय ने एक छोर संभाले रखा और 50 गेंदों में नाबाद 83 रन की शानदार पारी खेली। जाकिर अली ने 20 रन का योगदान दिया, लेकिन बाकी 8 बल्लेबाज़ दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके।

आयरलैंड की गेंदबाज़ी ने बांग्लादेश को पूरी तरह दबोच लिया। मैथ्यू हम्फ्रीज़ ने 4 विकेट चटकाए, जबकि बैरी मैक्कार्थी (3 विकेट) और मार्क अडायर (2 विकेट) ने मिलकर मेजबानों की उम्मीदें खत्म कर दीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर नतीजा यह रहा बांग्लादेश 20 ओवर में 142/9 ही बना सका और आयरलैंड ने मुकाबला 39 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा मैच शनिवार(29 नवंबर) को फिर इसी मैदान पर खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें