वेस्टइंडीज के लिए खतरा बना सकती है आयरलैंड
15 फरवरी/नेल्सन (CRICKETNMORE) । खराब फॉर्म से गुजर रही वेस्टइंडीज की टीम कल कमजोर आयरलैंड के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। बड़ी टीम होने के नाते वेस्टइंडीज का दावा मैच में ज्यादा मजबूत है लेकिन आयरलैंड को वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर करने के लिए जाना जाता है। ठीक एक साल पहले 19 फरवरी 2014 को वेस्टइंडीज की ही धरती पर जब एक टी-ट्वंटी दोनों टीमों की टक्कर हुई थी तो आयरलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज करी थी।
ड्वेन ब्रावो और काइरोन पोलार्ड जैसे बड़े नामों के बिना वर्ल्ड कप में आई वेस्टइंडीज की टीम का हाल ही का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका के हाथों वन डे सीरीज में 4-1 से हार का मुंह देखना पड़ा वहीं वर्ल्ड कप के अभ्यास में भी टीम प्रभावित नहीं कर पाई। इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम केवल 120 रन ही बना पाई थी वहीं दूसरे अभ्यास स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम से कड़ी टक्कर मिली थी। स्कॉटलैंड के खिलाफ 313 रन बनाने के बावजूद भी वेस्टइंडीज को बड़ी मुश्किल से 3 रन से जीत मिली थी।
वहीं आयरलैंड के खेल को लेकर भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है। 2007 में पाकिस्तान औऱ 2011 में इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को हराकर आयरलैंड पहले भी बड़े उलटफेर कर चुकी है। आयरलैंड ने अपना आखिरी वन डे मैच पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और 190 रन जैसे छोटे स्कोर की रक्षा करते हुए उसने जीत हासिल की थी। इस वर्ल्ड कप में आयरलैंड किसी बड़े टीम के क्वार्टर फाइनल की राह मुश्किल कर सकती है।
टीमें:
वेस्टइंडीज: ड्वेन स्मिथ, क्रिस गेल, डेरेन ब्रावो, मार्लन सैमुअल्स, लेंडल सिमंस, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), डैरेन सैमी, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान), जेरोम टेलर, केमर रोच, निकिता मिलर, शेल्डन कोटरेल, जोनाथन कार्टर, सुलेमान बेन
आयरलैंड: विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, एड जॉयस, (विकेटकीपर) गैरी विल्सन, नियाल ओ ब्रायन, एंड्रयू बेलबायिरनी, केविन ओ ब्रायन, जॉन मूनी, जॉर्ज डॉकरैल, मैक्स सोरेनसेन, क्रेग यंग, एलेक्स कुसाक , पीटर चेस, स्टुअर्ट थॉम्पसन, एंडी मैकब्राइन