ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया अब एडिलेड में वापसी की तैयारी में है। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन बताई है, जिसमें उन्होंने एक बड़े बदलाव की सलाह दी है। पठान का मानना है कि इस मुकाबले में टीम को स्पिन विभाग में मजबूती लाने की ज़रूरत है, और इसके लिए उन्होंने एक स्टार स्पिनर को शामिल करने की बात कही है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली सात विकेट की हार के बाद भारतीय टीम अब एडिलेड ओवल में गुरुवार (23 अक्टूबर) को दूसरा वनडे खेलने उतरेगी। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी सुझाई हुई प्लेइंग इलेवन साझा की है, जिसमें उन्होंने कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने की वकालत की है।

Advertisement

पहले वनडे में भारत ने किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर को नहीं खिलाया था। वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने ऑलराउंडर के रूप में स्पिन की जिम्मेदारी संभाली थी। पठान का कहना है कि टीम को अब एक स्पेशलिस्ट स्पिनर की ज़रूरत है, और इसके लिए कुलदीप यादव सही विकल्प होंगे।

पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “कुलदीप यादव को वॉशिंगटन सुंदर की जगह शामिल किया जा सकता है और वह नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। या फिर टीम चाहें तो हर्षित राणा की जगह कुलदीप को मौका दे सकती है। इस तरह टीम के पास तीन तेज गेंदबाज़ और एक मिस्ट्री स्पिनर का संतुलन बन जाएगा।”

कुलदीप यादव हाल के महीनों में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने टी20 एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर खेले गए तीन वनडे मुकाबलों में कुलदीप ने अब तक कुल तीन ही विकेट चटकाए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इरफान पठान की सुझाई गई भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Advertisement

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार