Irfan Pathan ने चुनी LSG की प्लेइंग इलेवन, MI के खिलाफ मैच के लिए 9.75 करोड़ के खिलाड़ी को किया टीम से बाहर

Updated: Fri, Apr 04 2025 14:42 IST
Irfan Pathan Picks Lucknow Super Giants Probable Playing XI For Match Against Mumbai Indians

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 16वां मुकाबला शुक्रवार, 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने मेजबान टीम LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। आपको बता दें कि उन्होंने टीम से 9.75 करोड़ के घातक गेंदबाज़ को बाहर कर दिया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो LSG vs MI मैच पर विस्तार से बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच उन्होंने मेजबान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित टीम चुनी। गौरतलब है कि यहां उन्होंने प्लेइंग इलेवन से 9.75 करोड़ के तेज गेंदबाज़ आवेश खान को बाहर निकाल दिया।

इरफान पठान का मानना है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए LSG की प्लेइंग इलेवन में आकाश दीप को जगह मिलनी चाहिए जो कि अब पूरी तरह फिट होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं। इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ को मेगा ऑक्शन में सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

आपको बता दें कि आकाश पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे जहां उन्होंने 8 मैचों में 7 विकेट चटकाए। आकाश के आईपीएल आंकड़ें भले ही बहुत प्रभावित ना करें, लेकिन ये जान लीजिए कि फर्स्ट क्लास में उन्होंने सिर्फ 38 मैचों में 128 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इतना ही नहीं, पिछले साल उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला जिसके बाद वो देश के लिए 7 मैच खेलते हुए टेस्ट फॉर्मेट में 15 विकेट चटका चुके हैं।

ये भी जान लीजिए कि इरफान पठान के अनुसार अगर इकाना स्टेडियम में मुकाबले के लिए काली मिट्टी की पिच का इस्तेमाल किया जाता है तो लखनऊ सुपर जायंट्स को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मणिमरण सिद्धार्थ को खिलाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता और लाल मिट्टी की पिच पर मैच खेला जाता है तो प्रिंस यादव सुपर जायंट्स के इम्पैक्ट प्लेयर होने चाहिए। 

इरफान पठान द्वारा चुनी गई लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आकाश दीप।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इम्पैक्ट प्लेयर - प्रिंस यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें