'सस्ता एक्सपर्ट', इरफान पठान ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया मुंहतोड़ जवाब

Updated: Sat, Apr 02 2022 15:50 IST
Irfan Pathan

गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत के साथ IPL का शानदार आगाज किया। गुजरात टाइटन्स को मिली इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अमूल्य योगदान रहा। मोहम्मद शमी ने पावरप्ले में तीन विकेट झटककर हार्दिक पांड्या की टीम के लिए जीत की नींव रखी। मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एलएसजी कप्तान केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और मध्य क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे का विकेट लिया था।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के मैच जीतने वाले स्पेल की हर कोई तारीफ कर रहा है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) भी मोहम्मद शमी के इस स्पेल के बाद उनके मुरीद हो गए। पठान ने ट्विटर पर मोहम्मद शमी की तारीफ की जिसपर एक पाकिस्तानी पत्रकार ने तंज कसने की कोशिश की।

इरफान पठान ने शमी की तारीफ करते हुए लिखा, 'वर्ल्ड क्रिकेट में मोहम्मद शमी से बेहतर नई गेंद का इस्तेमाल करने वाले बहुत लोग नहीं हैं।' इरफान पठान के इस ट्वीट पर पाकिस्तानी पत्रकार ने पिछले साल अक्टूबर में टी 20 विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी के प्रदर्शन को याद करते हुए कटाक्ष कर लिखा, 'वे उसे नहीं खेल सकते'

यह भी पढ़ें: फिटनेस में फेल-टीम से बाहर-संन्यास लिया, अब 2 IPL मैचों में जड़े 7 छक्के

पाकिस्तानी पत्रकार के इस कटाक्ष पर पठान ने उन्हें सस्ता एक्सपर्ट कहते हुए लिखा, '2003 विश्व कप में, वसीम अकरम (लीजेंड) सचिन तेंदुलकर (लीजेंड) के बल्ले को बीट नहीं कर पा रहे थे। क्या इसका मतलब है वह गेंदबाजी नहीं कर सकते थे?? #sasteexperts।'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्वकप के दौरान खेले गए मुकाबले में मोहम्मद शमी की जमकर पिटाई हुई थी। मोहम्मद शमी ने 3.5 ओवर में 11.20 के इकोनॉमी रेट से 43 रन लुटाए थे। इस मुकाबले में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें