क्या IPL से रिटायरमेंट लेने वाले हैं ग्लेन मैक्सवेल? The Big Show की इंस्टाग्राम पोस्ट ने मचाई खलबली

Updated: Tue, Dec 02 2025 11:49 IST
Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के लिए अपना नाम नहीं भेजा है। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या वो आईपीएल से रिटायरमेंट लेने वाले हैं? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो बता दें कि खुद ग्लेन मैक्सवेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट साझा करके अपने आईपीएल फ्यूचर पर बड़ा हिंट दिया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये नया पोस्ट साझा किया है जिसमें वो ये स्वीकारते हैं कि उन्होंने आगामी आईपीएल सीजन के लिए होने वाली नीलामी में अपना नाम नहीं भेजा है। खास बात ये है कि यहां वो IPL टूर्नामेंट से अपना रिटायरमेंट लेने के बारे में कोई जिक्र नहीं करते और आखिरी में सभी का शुक्रिया करते हुए लिखते हैं कि "उम्मीद है जल्दी ही मुलाकात होगी।"

ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी इंस्टग्राम पोस्ट में लिखा, "आईपीएल में कई अविस्मरणीय सीज़न खेलने के बाद, मैंने इस साल अपना नाम नीलामी में नहीं डालने का फैसला किया है। यह एक बड़ा निर्णय है और मैं इसे उस गहरी कृतज्ञता के साथ ले रहा हूँ जो इस लीग ने मुझे दी है।"

उन्होंने आगे लिखा, "आईपीएल ने मुझे एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में आकार देने में मदद की है। मुझे विश्व-स्तरीय साथियों के साथ खेलने, शानदार फ्रेंचाइज़ियों का प्रतिनिधित्व करने, और जोशीले प्रशंसकों के सामने प्रदर्शन करने का सौभाग्य मिला है, जिनका जुनून बेमिसाल है। यादें, चुनौतियाँ, और भारत की ऊर्जा हमेशा मेरे साथ रहेंगी। सालों से आपके सभी समर्थन के लिए धन्यवाद, उम्मीद है जल्दी ही मुलाकात होगी।"

गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल पिछले आईपीएल सीजन पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे जिन्हें उन्होंने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। ये सीजन मैक्सवेल के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा था और वो PBKS के लिए 7 मैचों में सिर्फ 48 रन और 4 विकेट चटका पाए थे। यही वज़ह है IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर मैक्सवेल के आईपीएल रिकॉर्ड की तो उन्होंने साल 2012 में अपना डेब्यू किया और इसके बाद से साल 2025 के सीजन तक कुल 141 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 155.15 की स्ट्राइक रेट से 2819 रन बनाए और 41 विकेट झटके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें