क्या हो गया करुण नायर के टेस्ट करियर का अंत? चौथे टेस्ट से ड्रॉप होने बाद सोशल मीडिया पर छाए फैंस के रिएक्शन

Updated: Wed, Jul 23 2025 20:44 IST
Image Source: X

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़े बदलाव हुए हैं और करुण नायर एक बार फिर टीम से बाहर हो गए हैं। लगातार तीन टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद उन्हें साई सुदर्शन से रिप्लेस किया गया। नायर के ड्रॉप होने पर फैंस के रिएक्शन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जहां कुछ लोग इसे उनके करियर का अंत मान रहे हैं तो कुछ उनके लिए सहानुभूति जता रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बुधवार, 23 जुलाई को टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। करुण नायर, जिन्होंने आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी, एक बार फिर बाहर कर दिए गए हैं। साई सुदर्शन को उनकी जगह मौका मिला है, जबकि चोटिल नितीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप की जगह शार्दुल ठाकुर और अंशुल कम्बोज को शामिल किया गया है।

करुण नायर इस सीरीज के पहले तीन टेस्ट में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 40 रन रहा, जबकि बाकी पारियों में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें तो 33 साल की उम्र में दोबारा मौका मिलना अब उनके लिए मुश्किल माना जा रहा है।

सोशल मीडिया पर नायर के ड्रॉप होने को लेकर फैंस के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “करुण नायर का टेस्ट करियर खत्म हो गया, 6 मौके अच्छे बैटिंग पिचों पर मिले लेकिन एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। अब वापसी नामुमकिन लगती है।” वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, “नायर को बाहर देखना दुखद है, लेकिन भारत के पास टैलेंट की कमी नहीं। शायद यही उनका आखिरी मौका था। उनके ट्रिपल टन के लिए शुक्रिया।” वहीं एक फैन ने सहानुभूति जताते हुए कहा कि अब उनकी वापसी लगभग नामुमकिन है और वो किस्मत वाले हैं कि कमबैक के बाद 3 टेस्ट खेलने का मौका मिला।

इस मैच के लिए टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें