क्या मोहम्मद शमी को छोड़ने वाली है SRH? लाला को अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं ये दो टीमें

Updated: Thu, Nov 13 2025 19:00 IST
Image Source: Google

भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह टीम इंडिया नहीं बल्कि आईपीएल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें रिलीज करने पर विचार कर रही है, और दो टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स  शमी को अपनी टीम में शामिल करने की रेस में आगे हैं। आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले यह ट्रेड बड़ी डील साबित हो सकता है।

मोहम्मद शमी, जो भारत के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद तेज गेंदबाजों में से एक हैं, अब अपने आईपीएल भविष्य को लेकर चर्चा में हैं। क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2026  मिनी ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) उन्हें रिलीज करने पर विचार कर रही है। शमी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए दो फ्रेंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)उन्हें अपनी टीम में लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह ट्रेड होता है तो यह कैश डील के रूप में किया जाएगा, न कि प्लेयर स्वैप के रूप में। हालांकि, अगर दोनों टीमों के बीच बात नहीं बन पाई तो SRH शमी को ऑक्शन पूल में भी डाल सकती है। माना जा रहा है कि शमी या तो LSG की जर्सी में दिख सकते हैं या फिर अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स में वापसी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि शमी को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में SRH ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, पिछले सीजन में वह अपनी लय में नहीं दिखे और सात मैचों में सिर्फ छह विकेट ही झटक पाए, वो भी 11 से ज्यादा की इकॉनमी रेट से।

शमी का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 मैचों में 450 से ज्यादा विकेट झटक चुके हैं। आईपीएल में भी उन्होंने अब तक 119 मैचों में 133 विकेट लिए हैं। गुजरात टाइटंस के साथ उनका प्रदर्शन सबसे यादगार रहा, जब उन्होंने 2022 और 2023 के सीज़न में मिलाकर 48 विकेट झटके थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

मौजूदा वक्त में भले ही मोहम्मद शमी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार अंदाज़ में वापसी की है। हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2025-26 में बंगाल की ओर से खेलते हुए शमी ने केवल तीन मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन ने एक बार फिर साफ कर दिया कि अनुभव और कौशल के दम पर शमी अब भी किसी भी टीम के लिए सबसे घातक गेंदबाज़ साबित हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें