VIDEO हरमनप्रीत कौर ने हवा में उड़कर लपक लिया ऐसा जबरदस्त कैच, देखकर आप यकिनन हैरान होंगे, देखिए !

Updated: Sat, Nov 02 2019 12:37 IST
twitter

2 नवंबर। प्रिया पूनिया के 75 रनों की दमदार पारी के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक रन से हार झेलनी पड़ी। आईसीसी वुमेन्स चैम्पियनशिप के तहत खेले गए इस मैच में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए जबकि भारतीय टीम 224 रनों पर ऑल आउट हो गई।

मेजबान टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर ने 94 रनों की पारी खेली जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में भले  ही भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय महिला टीम की तूफानी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने एक खास कैच लपककर हर किसी को हैरान कर दिया।

हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज कप्तान स्टेफनी टेलर का एक हैरत भरा कैच लपककर उनकी शानदार 94 रनों की पारी का समापन किया। हरमनप्रीत कौर ने हवा में छलांग लगाकर स्टेफनी टेलर का एक असाधारण कैच लपका। हरमनप्रीत कौर के इस कैच को देखकर हर कोई उन्हें उड़ता पंक्षी करार दे रहा है।

वीडियो हरमनप्रीत कौर ने लपका हैरान भरा कैच

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें