WATCH: ईश सोढ़ी ने कोरोना वायरस को लेकर बनाया धांसू रैप सॉन्ग, लोगों को कही ये जरूरी बात

Updated: Wed, Mar 25 2020 15:15 IST
Twitter

ऑकलैंड, 25 मार्च | न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने कोरोना वायरस के दौरान लोगों को घरों में खुद को आइसोलेट में रखने के लिए एक नया तरीका ढूंढा है। सोढ़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं और उनकी टीम ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सोढ़ी कुछ रैप सॉन्ग के जरिए लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं।

टीम ने टवीट में कहा, "कॉन्सर्ट के लिए कहीं मत जाएं। ईश सोढ़ी खुद आपके पास कॉन्सर्ट लेकर आ रहे हैं। घर में रहिए और सुरक्षित रहिए।"

वीडियों में दिख रहा है कि सोढ़ी मास्क पहने हुए हैं। उनका यह वीडियो उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी है। सोढ़ी ने 1.25 मिनट का यह रैप सॉन्ग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है। सोढ़ी ने इंग्लिश में यह रैप सॉन्ग गाया है।

सोढ़ी भी 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, सीरीज का पहला मैच दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में खेला गया था और इसके बाद यह सीरीज रद्द कर दी गई थी और कीवी टीम स्वदेश लौटे गई थी। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Self-Ic3lation, track one Cabin Fever Album

A post shared by Ish Sodhi (@ic3_odi) on

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें