ईशान किशन के शतक पर फिरा पानी, पडिक्कल की जबरदस्त पारी के बदौलत कर्नाटक ने 413 रनों का लक्ष्य चेज कर रचा इतिहास

Updated: Wed, Dec 24 2025 19:11 IST
Image Source: X

Vijay Hazare Trophy 2025-26, Karnataka vs Jharkhand: विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक ने लिस्ट ए क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज पूरा कर इतिहास रच दिया। ईशान किशन के तूफानी शतक के बावजूद देवदत्त पडिक्कल की शानदार शतकीय पारी और मध्य क्रम के दमदार योगदान से कर्नाटक ने 413 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल कर लिया। 

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मुकाबले में बुधवार, 24 दिसंबर को कर्नाटक ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो लिस्ट ए क्रिकेट में बेहद दुर्लभ है। झारखंड के खिलाफ मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली कर्नाटक टीम ने 413 रन का लक्ष्य पांच विकेट रहते और 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इसके साथ ही कर्नाटक लिस्ट ए क्रिकेट में 400 से अधिक रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई।

इस ऐतिहासिक रन चेज की मजबूत नींव ओपनर देवदत्त पडिक्कल और कप्तान मयंक अग्रवाल ने रखी। दोनों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 114 रन जोड़ दिए। मयंक अग्रवाल ने 34 गेंदों में 54 रन की तेज पारी खेली, जबकि पडिक्कल एक छोर संभालकर डटे रहे।

देवदत्त पडिक्कल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 118 गेंदों में 147 रन बनाए। उनकी इस पारी में 10 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा करुण नायर ने 27 गेंदों में 29 रन, स्मरण रविचंद्रन ने 21 गेंदों में 27 रन और केएल श्रीजीथ ने 32 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

41वें ओवर में पडिक्कल के आउट होने के बाद मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। ऐसे समय में अभिनव मनोहर और ध्रुव प्रभाकर ने जिम्मेदारी संभाली। मनोहर ने 32 गेंदों में 56 रन ठोके, जबकि प्रभाकर ने 22 गेंदों में 40 रन की तेज पारी खेली। इन दोनों की साझेदारी ने कर्नाटक को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

इस जीत के साथ कर्नाटक ने लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज दर्ज किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था, जिसने 2005-06 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 435 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज:

  • 435 – साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग (2005-06)
  • 413 – कर्नाटक बनाम झारखंड, अहमदाबाद (2025)
  • 399 – क्वींसलैंड बनाम तस्मानिया, सिडनी (2014-15)
  • 392 – कराची बनाम सियालकोट, सियालकोट (2003-04)
  • 388 – मिडलसेक्स बनाम डरहम, चेस्टर-ले-स्ट्रीट (2025)
Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें, इससे पहले झारखंड की ओर से ईशान किशन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 125 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 320 से अधिक रही, जिसमें 7 चौके और 14 छक्के शामिल थे। किशन ने महज 33 गेंदों में शतक पूरा किया, जो लिस्ट ए क्रिकेट का चौथा सबसे तेज शतक है। उनकी इस पारी के दम पर झारखंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 412 रन बनाए थे, लेकिन कर्नाटक ने इस स्कोर को भी बौना साबित कर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें