न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में पहली ही गेंद पर चौका लगाकर उम्मीदें जगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की दो साल बाद हुई वापसी फुस्स साबित हुई। ईशान 5 गेंदों में 8 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे और भारत को शुरुआत में ही दूसरा झटका लग गया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 21 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में करीब दो साल बाद ईशान किशन की वापसी हुई। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन से इस मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उनकी वापसी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी।
भारतीय पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और संजू सैमसन (10) के जल्दी आउट होने के बाद ईशान किशन बल्लेबाज़ी के लिए आए। मैदान पर कदम रखते ही उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाए और अपनी पारी की पहली ही गेंद पर शानदार चौका जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने एक और बाउंड्री लगाकर तेजी से रन जुटाने की कोशिश की।
हालांकि ईशान किशन की यह पारी बेहद छोटी साबित हुई। उन्होंने सिर्फ 5 गेंदों का सामना किया और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ जैकब डफी ने तीसरे ओवर में उनकी पारी पर ब्रेक लगाया। ओवर की पांचवी गेंद पर ईशान किशन बड़ा शॉट खेलने के इरादे से आगे बढ़े, लेकिन गेंद की उछाल और लाइन को ठीक से नहीं पढ़ सके।
लेंथ बॉल पर फ्लैट बैट से शॉट खेलने की कोशिश में ईशान किशन गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर पाए और कवर पर आसान कैच दे बैठे। इस विकेट के साथ न्यूजीलैंड को बड़ी सफलता मिली, जबकि टीम इंडिया को शुरुआती ओवरों में दूसरा झटका लगा।
VIDEO:
इस तरह दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे ईशान किशन अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और उनकी फुस्स वापसी ने भारतीय फैंस को निराश कर दिया।
टीमें इस मैच के लिए
भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।