VIDEO : फिफ्टी लगाने के बाद ईशान किशन को मिला विराट कोहली का ऑर्डर, मैच के बाद किशन ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Updated: Mon, Mar 15 2021 10:59 IST
Image Source: BCCI

IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में डेब्यू कर रहे ईशान किशन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद ईशान ने कई खुलासे भी किए।

ईशान ने युजवेंद्र चहल से बातचीत के दौरान बताया कि जब उनकी फिफ्टी हो गई थी तो उन्हें पता ही नहीं चला कि वो इस कीर्तिमान तक पहुंच गए हैं और तब उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि उनके पचास रन पूरे हो गए हैं।

इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने चहल टीवी पर बातचीत के दौरान कहा, 'मेरी ऐसी आदत नहीं है कि फिफ्टी मारने के बाद बल्ला हवा में लहराऊं। मुझे याद भी नहीं था कि मैंने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। लेकिन तभी विराट भाई ने मुझे कहा, ओये डेब्यू मैच में फिफ्टी मारी है चल चारों ओर बल्ला हवा में लहरा। तब मैंने कप्तान की बात को आदेश के रूप में माना और सेलिब्रेट किया।'

आगे बात करते हुए झारखंड के इस खिलाड़ी ने कहा, 'जब विराट भाई आए तो मैं उनका एनर्जी लेवेल मैच नहीं कर पा रहा था। जिस तरह से वो हर चौके या छक्के पर रिएक्शन देते हैं। वो काफी लाजवाब है। इस तरह की चीजें मैंने उनसे सीखी और उनके साथ बल्लेबाजी करने में काफी मज़ा आया।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें