WATCH: शतक के बाद ईशान किशन घायल, दर्द से तड़पते दिखे बाउंड्री लाइन पर

Updated: Sun, Mar 23 2025 20:28 IST
WATCH: शतक के बाद ईशान किशन घायल,  दर्द से तड़पते दिखे बाउंड्री लाइन पर
Image Source: Google

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए IPL 2025 का आगाज शानदार रहा, लेकिन जीत के साथ एक बुरी खबर भी आई। टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन मुकाबले के आखिरी हिस्से में चोटिल हो गए। यह घटना राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के 18वें ओवर में घटी, जब किशन बाउंड्री रोकने की कोशिश में चोट खा बैठे।

दरअसल, शुबमन दुबे ने एक तेज शॉट खेला और ईशान किशन ने डाइव लगाकर बॉल रोकने की कोशिश की। हालांकि, इसी दौरान उनका पैर गलत तरीके से मुड़ गया। इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए और फिजियो की मदद लेते नजर आए। चोट गंभीर नजर आई और वे दोबारा फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं लौटे।

देखिए VIDEO:

ईशान किशन ने इस मैच में धमाकेदार शतक जड़ा था। उन्होंने 47 गेंदों में 106 रन की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत SRH ने 20 ओवर में 286 रन बनाए, जो टीम का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।

किशन इस सीजन में SRH के लिए डेब्यू कर रहे थे। मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद उन्होंने नई टीम में बेहतरीन शुरुआत की, लेकिन अब उनकी चोट SRH के लिए चिंता का विषय बन गई है। अगर वे अगले कुछ मुकाबलों से बाहर होते हैं, तो टीम की आक्रामक रणनीति पर असर पड़ सकता है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

SRH ने हालांकि मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। लेकिन टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों की नजर अब ईशान किशन की फिटनेस अपडेट पर टिकी हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें