ईशान किशन की बदकिस्मती, न अपील, न एज, फिर भी उठ गई उंगली; देखिए VIDEO

Updated: Wed, Apr 23 2025 21:07 IST
Image Source: X

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले जा रहे मैच में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। सनराइजर्स के नंबर तीन बल्लेबाज ईशान किशन को कैच आउट करार दे दिया गया, जबकि न तो गेंदबाज और न ही फील्डर्स ने ढंग से अपील की थी। कुछ ही मिनटों बाद रिप्ले में साफ हो गया कि किशन के बल्ले से गेंद लगी ही नहीं थी।

यह घटना तीसरे ओवर की पहली गेंद पर हुई। मुंबई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने लेग साइड पर गेंद डाली, जिस पर किशन ने बल्ला घुमाने की कोशिश की, लेकिन वह लाइन के अंदर ही रहे। विकेटकीपर रयान रिकेलटन ने कोई अपील नहीं की, और कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी बस हल्का सा हाथ उठाया। अंपायर का हाथ आधा उठा था, और जैसे ही चाहर ने हल्की सी अपील की, उन्होंने पूरी तरह उंगली उठा दी।

ईशान किशन ने रिव्यू लेने का भी विचार नहीं किया और निराश होकर सिर हिलाते हुए पवेलियन लौट गए। मैदान से बाहर जाते वक्त हार्दिक पंड्या, जो किशन के अच्छे दोस्त भी हैं, ने उन्हें बड़े भाई की तरह सिर थपथपाकर दिलासा दिया।

यहां देखिए VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

यह dismissal ईशान के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा। वह अपने पुराने फ्रेंचाइजी के खिलाफ, नए घर और सपाट पिच पर एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहे थे। गौर करने वाली बात है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जमाने के बाद से किशन लगातार पांचवीं बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं।

इस मैच के लिए टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
इम्पैक्ट: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।

मुंबई इंडियंस: रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
इम्पैक्ट: रोहित शर्मा, कोर्बिन बॉश, सत्यनारायण राजू, राज बावा, रॉबिन मिंज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें