ईशान किशन की हो रही थी फज़ीहत, नितीश राणा ने कर दिया लाइक

Updated: Wed, Feb 01 2023 12:22 IST
Ishan Kishan

Nitish Rana on Ishan Kishan: भारत एक ऐसा देश है जहां क्रिकेट के दीवानों की कमी नहीं है। हर खिलाड़ी ने अपने जीवन में कम से कम एक बार भारत के लिए खेलने का सपना जरूर देखा होगा। जहां कुछ को इस सपने को जीने का मौका मिलता है, वहीं लाखों ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बावजूद इग्नोर किया जाता है। इतने टैलेंट वाले देश में हर काबिल खिलाड़ी को ऊंचे स्तर पर खेलने का मौका मिला ऐसा संभव भी नहीं है। 

आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले नितीश राणा उन बदकिस्मत क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्हें घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में उतने मौके नहीं मिल रहे हैं जितना वो डिजर्व करते हैं। कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो किसी को दोष देकर अपनी हताशा को बाहर निकालते हैं, वहीं कुछ चुपचाप रहने में भलाई समझते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया के टाइम में, किसी चीज़ के साथ अलग रहना लगभग असंभव है।

नीतीश राणा के साथ भी ऐसा ही हुआ जब उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए ईशान किशन की लगातार विफलताओं को उजागर करने वाली एक पोस्ट को लाइक किया। एक ट्विटर यूजर ने ईशान किशन की लगातार विफलताओं वाला पोस्ट शेयर किया जिसे नीतीश राणा ने लाइक कर दिया। नीतीश राणा के लाइक किए गए इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं-

इंटरनेशनल लेवल पर ईशान किशन टी20 क्रिकेट में लगातार फ्लॉप रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक के बाद से, विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे हैं। ईशान किशन की स्ट्राइक रेट भी टी20 क्रिकेट में काफी कम रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें