ईशान किशन की दलीप ट्रॉफी में सरप्राइज़ एंट्री, शतक ठोककर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाज़ा

Updated: Thu, Sep 12 2024 16:30 IST
Image Source: Google

दलीप ट्रॉफी 2024 का चौथा मुकाबला इंडिया बी और इंडिया सी के बीच अनंतपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर इंडिया बी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन इंडिया सी के बल्लेबाजों ने अभिमन्यु ईस्वरन के इस फैसले को गलत साबित करते हुए शानदार शुरुआत की। हालांकि, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ दूसरी ही बॉल पर रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए लेकिन इसके बाद इंडिया सी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

क्रिकेट फैंस को झटका उस समय लगा जब टॉस के समय उन्हें ईशान किशन का नाम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दिखा। किशन झारखंड के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते समय लगी कमर की चोट के कारण दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैच नहीं खेल पाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम की घोषणा के बाद दलीप ट्रॉफी की टीम में कई बदलाव किए गए, लेकिन किशन को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया था।

नतीजतन, जब इंडिया बी के खिलाफ मैच के लिए इंडिया सी की प्लेइंग इलेवन में उनका नाम शामिल किया गया, तो प्रशंसक हैरान रह गए। किशन पहले इंडिया डी की टीम का हिस्सा थे, लेकिन पहले दौर के मैचों में चूकने के बाद संजू सैमसन को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया। फैंस को भ्रमित करने वाली दूसरी बात ये थी कि बीसीसीआई ने अपनी मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि इंडिया सी की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में किशन को इंडिया सी की टीम में देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

किशन को प्लेइंग इलेवन में देखकर फैंस बेशक सरप्राइज़ हो गए हों लेकिन किशन ने सेंचुरी लगाकर अपने फैंस को डबल सरप्राइज दे दिया और एक बार फिर से ये बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें टीम इंडिया का भविष्य होना चाहिए। किशन शतक लगाकर नाबाद हैं और उन्हें उम्मीद होगी कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उनका नाम शामिल होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें