ईशान किशन की टीम को झटका, दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ मोहम्मद शमी का यह साथी स्टार तेज गेंदबाज
दलीप ट्रॉफी 2025 से पहले ईशान किशन की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम का एक अहम खिलाड़ी, जो मोहम्मद शमी के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण में अहम भूमिका निभा सकता था, टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इस अचानक हुए बदलाव से टीम की रणनीति पर भी असर पड़ सकता है।
भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप 28 अगस्त से 11 सितंबर तक बेंगलुरु में होने वाले दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बाद उन्हें कुछ असहजता महसूस हो रही है, जिसकी वजह से वो छह टीमों के इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।
आकाश दीप ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट खेलकर 13 विकेट झटके थे और उन्हें पिछले हफ़्ते ईस्ट ज़ोन की टीम में चुना गया था। अब उनकी जगह असम के तेज़ गेंदबाज़ मुख़्तार हुसैन टीम में शामिल होंगे। मुख़्तार ने अभी तक 40 फ़र्स्ट-क्लास मैच खेलकर 132 विकेट झटके हैं और 580 रन भी बनाए हैं।
ईस्ट ज़ोन की कप्तानी ईशान किशन करेंगे, जबकि गेंदबाज़ी की कमान मोहम्मद शमी संभालेंगे। शमी को बंगाल के मुक़ेश कुमार का साथ मिलेगा। हालांकि, आकाश दीप के बाहर होने की सही वजह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फिटनेस से जुड़ी हो सकती है।
Also Read: LIVE Cricket Score
ईस्ट ज़ोन टीम: ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, दिनेश दास, श्रीदम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुक़ेश कुमार, मुख़्तार हुसैन, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय: आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक समल, सुदीप कृष्ण घरामी, राहुल सिंह।