इशान किशन का IPL 2025 से पहले दमदार ट्रेलर, 23 गेंदों में ठोके 64 रन, देखिए VIDEO

Updated: Sat, Mar 15 2025 22:04 IST
Image Source: X

IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कैंप में टीम के नए सितारे इशान किशन ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान खींच लिया। टीम के इंट्रा-स्क्वाड मुकाबले में इशान ने महज 23 गेंदों पर तूफानी 64 रन ठोक दिए। उनके शॉट्स देखकर साफ लग रहा था कि वो इस सीज़न में SRH के लिए बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।

SRH-A और SRH-B के बीच हुए इस प्रैक्टिस मैच में इशान ने ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभाली। उनके साथ मैदान पर उतरे अभिषेक शर्मा। दोनों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन इशान का बल्ला कुछ अलग ही रंग में नज़र आया। उन्होंने चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। इशान ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हुए महज़ 23 गेंदों में 64 रन जड़ दिए।

इशान के लंबे छक्कों ने यह साबित कर दिया कि वह इस सीजन में SRH के टॉप ऑर्डर में अहम भूमिका निभाएंगे। गेंदबाज़ों के खिलाफ उनकी आक्रामकता साफ झलक रही थी। चाहे कवर्स के ऊपर से ड्राइव हो या मिडविकेट पर दमदार पुल शॉट, हर स्ट्रोक में आत्मविश्वास दिखा।

आठवें ओवर में इशान आखिरकार कमिंडु मेंडिस का शिकार बने। हालांकि आउट होने से पहले वो टीम को मज़बूत शुरुआत दे चुके थे।
VIDEO:

सनराइजर्स हैदराबाद ने इशान किशन को इस बार नीलामी में 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। उम्मीद की जा रही है कि IPL 2025 में वह मिडल ऑर्डर में टीम की बैटिंग को मज़बूती देंगे। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के बाद नंबर तीन पर इशान की मौजूदगी SRH की बल्लेबाज़ी को और खतरनाक बना सकती है।

गौरतलब है कि सनराइजर्स ने IPL 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन खिताब से चूक गए थे। इस बार टीम ने कई बदलाव किए हैं और इशान जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ से उन्हें नई उम्मीदें हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड:
इशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जम्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें