IND vs NZ: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब ये दिग्गज खिलाड़ी जाएंगा न्यूजीलैंड

Updated: Sat, Feb 15 2020 21:42 IST
Google Search

15 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर आई है। टीम के वरिष्ठ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। वह अब न्यूजीलैंड रवाना में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। 

न्यूज एजेंसी आईएएनएस को इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इशांत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। 

इशांत को अरुण जेटली स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में टखने में चोट लग गई थी। यह चोट ग्रेड-3 की थी जिसके कारण इशांत को छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई थी।

इशांत को विदर्भ की दूसरी पारी के दौरान पांचवें ओवर में टखने में चोट लग गई थी। चोट के कारण वह मैदान से बाहर चले गए थे।

भारत को न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 29 से चार फरवरी के बीचे खेला जाएगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें