VIDEO : इशांत शर्मा ने पत्नी संग लिए 'Water Fall' के मज़े, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Updated: Tue, Jul 06 2021 12:25 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को तीन हफ्ते की छुट्टियां दी गई हैं जिसका फायदा उठाते हुए भारतीय खिलाड़ी अपनी पत्नियों के साथ इंग्लैंड में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में तेज़ गेंदबाज इशांत शर्मा को भी इंग्लैंड में अपनी पत्नी के साथ समय का आनंद लेते हुए देखा गया है।

सोशल मीडिया पर इशांत शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ कॉर्नवाल में सेंट नेक्टन के ग्लेन वाटरफॉल में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।इससे पहले इशांत शर्मा अपने भारतीय साथी मयंक अग्रवाल के साथ स्टोनहेंज में अपनी-अपनी पत्नियों के साथ देखे गए थे।

इस वायरल वीडियो में इशांत अपनी पत्नी को बार-बार वाटरफॉल में धकेलते हुए नजर आ रहे हैं और खुद शर्टलेस अवतार में पोज़ देते हुए दिख रहे हैं। इस वायरल वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishant Sharma (@ishant.sharma29)

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में आठ विकेट से हार के बाद टीम इंडिया को कुछ सप्ताह का अवकाश मिला है। भारत अगस्त में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। इससे पहले, भारतीय खिलाड़ी अपने खाली समय का उपयोग इंग्लैंड के कुछ पर्यटन स्थलों का आनंद लेने के लिए कर रहे हैं

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें