झटका, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अचानक से बाहर हुआ दिग्गज भारतीय खिलाड़ी

Updated: Thu, Nov 16 2017 20:02 IST

नई दिल्ली, 16 नवंबर| श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय टीम में चुने गए तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को टीम प्रबंधन ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी के लिए छुट्टी दे दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच गुरुवार से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू हो चुका है। इस मैच में ईशांत अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं हैं। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप    

वहीं इस रणजी सत्र में दिल्ली की कप्तानी कर रहे ईशांत को शुक्रवार से महाराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच में हिस्सा लेने के लिए टीम प्रबंधन ने अपनी मंजूरी दे दी है।  दिल्ली और महाराष्ट्र का यह रणजी मैच राष्ट्रीय राजधानी के पालम स्टेडियम में खेला जाएगा। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप    

बीसीसीआई ने बयान में कहा है, "तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से टीम प्रबंधन ने छुट्टी दे दी है। ईशांत को दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच एयरफोर्स कॉम्पलेक्स ग्राउंड पालम में होने वाले मैच में हिस्सा लेने के लिए टीम से छुट्टी दे दी गई है। वह नागपुर टेस्ट में टीम के साथ जुड़ेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें