BREAKING: रणजी ट्रॉफी में इशांत शर्मा के साथ हुआ अनहोनी, रैफरी ने सुनाई फटकार
23 अगस्त, मोहाली (CRICKETNMORE)। चिकनगुनिया के कारण भारत और न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुए इशांत शर्मा के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब जब इशांत शर्मा ने चिकनगुनिया से ठीक होकर दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया तो वहां भी इशांत शर्मा के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।
BREAKING: तीसरे वनडे में रैना की जगह इस दिग्गज की टीम में वापसी, इस खिलाड़ी के पास आखरी मौका
दिल्ली और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी राउंड 3 के मैच में ईडन गॉर्डन में खेलते हुए इशांत शर्मा मैच के रैफरी से चेतावनी सुननी पड़ी। हुआ यूं कि इशांत शर्मा इस मैच में टीमं इंडिया की जर्सी पहन कर मैदान पर उतर गए थे जो घरेलू क्रिकेट के नियम के खिलाफ है।
BREAKING: रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, तीसरे वनडे से पहले लगा भारत को झटका
हाल ही में बने नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी नेशनल टीम से जुड़ी जर्सी और किट का इस्तमाल घरेलू क्रिकेट में नहीं कर सकता है।
इशांत शर्मा को इसकी अनौपचारिक चेतावनी मैच रैफरी प्रणव रॉय ने दी है और इशांत को कहा गया है कि आगे ऐसी गलती ना करें।
BREAKING: तीसरे वनडे से भी बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी, इस खिलाड़ी ने ले ली जगह
वैसे दिल्ली को कर्नाटक के खिलाफ मैच में हार झेलनी पड़ी थी।
जॉनी बेयरस्टो ने किया ऐसा कमाल जो ना कभी धोनी कर पाए और ना ही कोई और विकेटकीपर
गौरतलब है कि नवंबर माह में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरान कर रही है जहां भारत की टीम को 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में इशांत शर्मा के लिए यह रणजी टूर्नामेंट काफी अहम था।