'1 ओवर में 30 रन खाने के बाद फोन पर ही रोने लगे थे इशांत शर्मा'
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने हाल ही में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला है। 25 मई 2007 को ढाका के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इशांत के लिए उनका अब तक का सफर किसी सपने से कम नहीं रहा है। इशांत के जीवन में कई ऐसे भी पल आए हैं जब वह अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाए थे।
किस्सा पुराना है। इशांत की पत्नी प्रतिमा सिंह (Pratima Singh) ने इशांत से जुड़े उसे इमोशनल पल को शेयर किया था। प्रतिमा सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'इशांत वैसे तो चुपचाप रहते हैं और अपनी बातें ज्यादा किसी से नहीं बताते, लेकिन 2013 में मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच के बाद वह मुझे फोन करके बहुत रोए थे। हम लोग उस समय डेट कर रहे थे।'
प्रतिमा सिंह ने आगे कहा, 'जेम्स फॉकनर ने उनके एक ओवर में 30 रन मारे थे। उसके बाद वह पहली बार फोन पर बहुत रोए थे। जब मैच में ज्यादा पिटाई हो जाती है तो वो निराश हो जाते हैं। मैं उनसे बस यही कहती हूं कि जब तक जिंदगी है तब तक खेल है और तब तक यही चलता रहेगा।'
प्रतिमा सिंह ने कहा, ' उस वक्त मैंने उनसे यही कहा था कि क्रिकेट को इतना सिर पर मत चढ़ाओ। यह बहुत बड़ी चीज है, लेकिन सिर्फ एक खेल ही है। जिस दिन आप ऐसा सोच लेंगे उस दिन इन चीजों से उबरने में आसानी होगी।' बता दें कि 9 दिसंबर 2016 को इशांत ने वाराणसी में जन्मी बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से शादी की थी।