इमाद वसीम के पंजे से ढेर हुई मुल्तान,इस्लामाबाद यूनाइटेड ने आखिरी गेंद पर PSL 2024 जीतकर रचा इतिहास

Updated: Tue, Mar 19 2024 07:24 IST
Image Source: AFP

इमाद वसीम (Imad Wasim) की बेहतरीन गेंदबाजी और मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) के अर्धशतक के दम पर इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने सोमवार (18 मार्च) को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 के फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इस्लामाबाद पहली टीम बन गई है जिसने तीन बार पीएसएल ट्रॉफी जीती है।

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तान ने 9 विकेट के नुकसान पपर 159 रन बनाए। उस्मान खान ने 40 गेंदों में 7 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। वहीं इफ्तिखार अहमद ने 20 गेंद में नाबाद 32 रन औऱ कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 26 गेंदों में 26 रन बनाए।

इस्लामाबाद के लिए इमाद वसीम ने 23 रन देकर 5 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा कप्तान शादाब खान ने भी 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद ने आखिरी गेंद पर 2 विकेट बाकी रहते हुए रोमांचक जीत हासिल की। ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जड़े। मिड ऑर्डर ने आजम खान ने 22 गेंदों में 30 रन का योगदान दिया। इमाद वसीम ने 17 गेंदों में 19 रन और नसीम शाह ने 9 गेंद में 17 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई। 

Also Read: Live Score

मुल्तान सुल्तान के लिए इफ्तिखार अहमद औऱ खुशदिल शाह ने 2-2 विकेट, डेविड विली, मोहम्मद अली और उसामा मीर ने 1-1 विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें