PSL 2023: आज़म खान के तूफान में उड़े ग्लैडिएटर्स, इस्लामाबाद ने 63 रन से जीता मैच

Updated: Sat, Feb 25 2023 12:01 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान सुपर लीग के 13वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 63 रन से हराकर अहम जीत हासिल कर ली। इस मैच में टॉस जीतकर इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और आज़म खान की अगुवाई में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते निर्धारित 20 ओवरों में इस्लामाबाद की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना दिए।

इस्लामाबाद के लिए विकेटकीपर आजम खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 97 रन बनाए। जबकि कॉलिन मुनरो (38) और आसिफ अली (42) ने भी अहम पारियां खेली। वहीं, ग्लैडिएटर्स के लिए मोहम्मद हसनैन और ओडियन स्मिथ ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद जब ग्लैडिएटर्स की टीम एक पहाड़नुमा स्कोर का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 26 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए।

जेसन रॉय 5 और मार्टिन गुप्टिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। हालांकि, सीनियर बल्लेबाज़ मोहम्मद हफीज़ (48) और कप्तान सरफराज अहमद (41) ने पारी को संभाला और लड़ने की कोशिश की। हालांकि, इन दोनों की साझेदारी टूटते ही ग्लैडिएटर्स की बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और टीम 63 रन से ये मैच हार गई।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस्लामाबाद के लिए फजलहक फारूकी और हसन अली ने 3-3 विकेट लिए जबकि अबरार अहमद और कप्तान शादाब खान ने 2-2 विकेट लेकर अपनी टीम का काम आसान बनाया। इस मैच में 41 गेंदों में 97 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले आज़म खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज़म खान ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके और 8 छक्के भी लगाए। अगर इस मैच से आज़म खान की पारी को हटा दें तो ये मुकाबला बिल्कुल ही अलग हो सकता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें